Tuesday 17 March 2015

एक कप चाय

"कितने साल हो गए ?"
"तीन साल, ऑलमोस्ट !"
"तीन साल, कैसे गुज़र गए, पता ही नहीं चला..."
"हम्म.."

"तुम्हारा 'हम्म' आज भी ज़िंदा है !! बिलकुल नहीं बदले तुम ! "
"बिलीव मी, बहुत ट्राई किया मगर.."
"अच्छा, चाय नहीं पिलाओगे ?"
"हम्म..लेमन टी, एक चम्मच शक्कर..लाता हूँ "
"यू स्टिल रिमेम्बर ! और तुम लेमन टी कब से..."
"चाय ही तो है ! "


उसके बाद चाय की चुस्कियों में ही, खामोशी ने सब कह दिया, सब सुन लिया..कप से उठती भांप के जैसे, फिर वो कन्वर्सेशन भी गुम गया..दो आधे पूरे-खाली से प्याले, कुछ बुझते रिश्तों की राख और फ़क़त एक वक़्फ़ा रह गया दरमियाँ..

माज़ी के समंदर में लहरें जब टकराती हैं,
साहिलों पे लम्हों की रेत बिखर जाती है..
मुस्कुराहटों की सीपियाँ उसमें से चुन लेते हैं,
यादों में पिरोके उनका हार फिर बुन लेते हैं..
बिखर न जाये टूट कर कहीं,
गोशा-ऐ-ज़हन में लिहाज़ा कैद कर देते हैं..

माज़ी के समंदर में लहरें जब टकराती है..



#Lakhimpur-Kheri
15-03-2015

Thursday 5 March 2015

दंगा



सारा दिन शम्शीर टकराईं थीं,
गली-गली मकाँ जलाये थे..
आग कुछ ने लगायी थी,
और लहू सब बहाये थे..

उस रोज़,
क़त्ल इन्सां कहाँ हुए थे,
किसी ने टोपियां उछाली थीं,
किसी ने तिलक मिटाये थे..


#6th Feb 2015
Lakhimpur-Kheri


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...